कोटा। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन (AISMA) ने सोमवार को कोटा मंडल सहित पूरे भारत में 'पावर डे' मनाया। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए और रेल मंत्री के नाम अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) को सौंपे गए।
कोटा में भी एसोसिएशन ने डीआरएम और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में अधिक वर्कलोड वाले स्टेशनों पर प्रत्येक शिफ्ट में दो स्टेशन मास्टर तैनात करने की प्रमुख मांग रखी गई।
ज्ञापन में शामिल अन्य प्रमुख मांगों में नाइट ड्यूटी और जोखिम भत्ता देना, 4600 वेतन ग्रेड की सीमा समाप्त करना, सभी स्टेशनों पर आवास की सुविधा प्रदान करना, दुर्घटना-रहित सेवा पुरस्कार समय पर देना, रिक्त पदों को भरना, अवकाश आरक्षण 33% की दर से देना, स्टेशन मास्टर कार्यालयों में एसी (वातानुकूलन) लगाने, महिला स्टेशन मास्टरों के लिए अलग शौचालय, विश्राम और वस्त्र परिवर्तन कक्ष की सुविधा प्रदान करना, रोड साइड स्टेशनों पर पात्रता के अनुसार रेलवे आवास उपलब्ध नहीं होने पर किराया भत्ता देना, कैडर रिव्यू करना तथा लगातार नाइट ड्यूटी बंद करना आदि शामिल थीं।
ज्ञापन सौंपने वालों में जोनल पदाधिकारी हेमराज मीणा, मंडल अध्यक्ष नितिन शर्मा और सचिव अमृतलाल मीणा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
#स्टेशनमास्टर #रेलवे #ऑलइंडियास्टेशनमास्टरएसोसिएशन #मांगे #डीआरएम #कोटा #रेलमंत्री #वर्कलोड #विरोधप्रदर्शन
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.