'गरीबी में साथ दिया, अफसर बनते ही बोले- 'तुम बूढ़ी हो गई': SDM छोटूलाल शर्मा की पहली पत्नी 'पूनम' का सनसनीखेज आरोप

'गरीबी में साथ दिया, अफसर बनते ही बोले- 'तुम बूढ़ी हो गई': SDM छोटूलाल शर्मा की पहली पत्नी 'पूनम' का सनसनीखेज आरोप

जयपुर/जोधपुर। राजस्थान के चर्चित मामले में एसडीएम (SDM) छोटूलाल शर्मा की पहली पत्नी पूनम ने अपने पति पर धोखाधड़ी, मारपीट और दूसरी शादी जैसे गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पूनम का दावा है कि गरीबी और मुश्किल हालात में साथ देने के बावजूद, अफसर बनते ही उनके पति का व्यवहार बदल गया और उन्होंने पूनम को छोड़कर दूसरी शादी कर ली। यह मामला इस समय जोधपुर हाई कोर्ट में विचाराधीन है।

गरीबी में दिया साथ, पति बने SDM

पूनम ने बताया कि उनकी शादी छोटूलाल शर्मा से वर्ष 2008 में हुई थी। उन्होंने लगभग 10-12 साल तक हर मुश्किल में पति का साथ दिया। पूनम का कहना है कि उन्होंने बच्चों की परवरिश अकेले की और पति की पढ़ाई व करियर के लिए अपनी नौकरी और जिंदगी तक दांव पर लगा दी।

'तुम बूढ़ी हो गई', कह कर छोड़ा

पूनम के अनुसार, जब छोटूलाल का एसडीएम के पद पर चयन हुआ, तो उनका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। पूनम ने आरोप लगाया कि पैसे और शोहरत मिलने के बाद छोटूलाल का दूसरी महिलाओं से संबंध बढ़ने लगा।

पूनम ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा, "एसडीएम बनने के बाद उसका दिमाग खराब हो गया। मुझे और बच्चों को मारने लगा।" उन्होंने दावा किया कि जब उन्होंने हिंसा का कारण पूछा, तो पति ने कथित तौर पर कहा, "अब तो मेरे काम की नहीं है, क्योंकि तू बूढ़ी हो गई।"

दूसरी शादी और जोधपुर हाई कोर्ट में मामला

पूनम के आरोपों के मुताबिक, 2020 में कोरोना काल के दौरान छोटूलाल ने उन्हें और बच्चों को पिलानी में किराए के मकान में छोड़ दिया और बाद में उन्हें तलाक का नोटिस भेज दिया। पूनम का आरोप है कि छोटूलाल ने धोखे से तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करवाए और बाद में दूसरी शादी भी कर ली, जिससे उन्हें एक बच्चा भी है।

पूनम ने रोते हुए कहा, "मेरे बच्चों का भविष्य क्या होगा? मैं कहां जाऊं?" उन्होंने अपने बच्चों के साथ हिंसा और अपने खिलाफ झूठे केस लगाकर बदनाम करने का भी आरोप लगाया है। पूनम ने न्याय के लिए जोधपुर हाई कोर्ट में अपील की है और आज भी करवाचौथ का व्रत रखती हैं।

प्रशासन का एक्शन

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, SDM छोटूलाल शर्मा को निलंबित कर दिया गया है और पुलिस जांच जारी है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस घटना पर लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

#SDMChootulalSharma #Poonam #JodhpurHighCourt #DomesticViolence #अफसरधोखा #न्यायकीमांग

G News Portal G News Portal
97 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.