गंगापुरसिटी में 'फर्जी गौशाला' का आतंक: 64 बीघा चरागाह भूमि पर दबंगों का कब्ज़ा! 🤦‍♂️

गंगापुरसिटी में 'फर्जी गौशाला' का आतंक: 64 बीघा चरागाह भूमि पर दबंगों का कब्ज़ा! 🤦‍♂️

 

गंगापुरसिटी। राजस्थान में गौ-सेवा के नाम पर सरकारी जमीन हड़पने का एक गंभीर मामला सामने आया है। गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत छावा के अंतर्गत गंगाजी कोठी के खसरा संख्या 33 की करीब 64 बीघा (लगभग 16 हेक्टेयर) बेशकीमती चरागाह भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और इसे फर्जी गौशाला का रूप दिया है।

मजे की बात यह है कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने में नाकाम साबित हो रहा है, जबकि यह भूमि पूरी तरह से गौवंश के लिए आरक्षित है।

प्रशासन की कार्रवाई कागजों तक सीमित

मिली जानकारी के अनुसार, तहसील प्रशासन इस अतिक्रमण को हटाने के लिए दो बार धारा 91 की कार्रवाई भी कर चुका है। लेकिन यह कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित रही और धरातल पर अतिक्रमण बरकरार है।

  • गौशाला पर सवाल: जिस गौशाला (कान्हा गौशाला) के नाम पर यह जमीन हड़पी गई है, उसे आस-पास की तीन ग्राम पंचायतें पहले ही अवैध करार दे चुकी हैं।

  • दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा: कथित गौशाला संचालक पर सरपंच और VDO (ग्राम विकास अधिकारी) के लेटरपैड पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के गंभीर आरोप भी हैं।

  • गौवंश नदारद: ग्रामीणों का कहना है कि कथित गौशाला में गौवंश नजर नहीं आता, जिससे स्पष्ट होता है कि इसका उपयोग केवल जमीन हड़पने के लिए किया जा रहा है।

दबंगई इतनी कि अधिकारियों को लौटना पड़ा बैरंग

कब्जा करने वाले संचालक की दबंगई इतनी अधिक है कि जब विभागीय अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे, तो उन्हें भी बैरंग लौटना पड़ा

ग्रामीण लंबे समय से स्थानीय और जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है और चरागाह भूमि पर अतिक्रमण जस का तस है। बेशकीमती सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने और गौवंश के लिए चारागाह सुनिश्चित करने के लिए अब जिला कलेक्टर को तुरंत एक्शन लेना होगा।


#गंगापुरसिटी #अतिक्रमण #फर्जीगौशाला #चरागाहभूमि #कान्हागौशाला #प्रशासनिकनाकामी #सरकारीजमीन #RajasthanNews

G News Portal G News Portal
55 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.