स्टेशन पर अवैध वेंडरों का आतंक, स्टॉल संचालक पर जानलेवा हमला

स्टेशन पर अवैध वेंडरों का आतंक, स्टॉल संचालक पर जानलेवा हमला

बयाना, राजस्थान। बयाना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को अवैध वेंडरों ने एक स्टॉल संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल स्टॉल संचालक कुलदीप को बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

स्टॉल संचालक ने लगाए गंभीर आरोप

स्टॉल संचालक कुलदीप ने बताया कि बयाना रेलवे स्टेशन और रेलखंड पर लंबे समय से अवैध वेंडरों का आतंक है। ये वेंडर भरतपुर और आगरा फोर्ट तक जाते हैं, जिससे लाइसेंसधारी स्टॉल और ट्रॉली वालों का धंधा बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कई बार तो लाइसेंस फीस निकालना भी मुश्किल हो जाता है।

कुलदीप ने बताया कि उसने कई बार आरपीएफ और जीआरपी से इन अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने आरोप लगाया कि शिकायत से नाराज अवैध वेंडरों ने 5 दिन पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत उसने आरपीएफ में दर्ज कराई थी, लेकिन आरपीएफ ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

स्टॉल से खींचकर प्लेटफॉर्म पर पीटा

शुक्रवार को मुस्ताक और उसके आधा दर्जन साथियों ने कुलदीप को स्टॉल से खींचकर प्लेटफॉर्म पर पटक दिया और लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जब अन्य स्टॉल वाले बचाने आए तो अवैध वेंडरों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान बयाना-जयपुर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी थी, गनीमत रही कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं लगी।

कुलदीप ने बताया कि हमले में उसकी पसलियां, फेफड़े और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

पहले भी हो चुकी हैं मारपीट की घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब अवैध वेंडरों ने मारपीट की है। इससे पहले भी मंडल के कई स्टेशनों पर इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन, प्रशासन ने कभी भी इन अवैध वेंडरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

पूरे मंडल में अवैध वेंडरों का आतंक

बयाना ही नहीं, पूरे कोटा रेल मंडल में अवैध वेंडरों का आतंक है। ये वेंडर बिना किसी रोक-टोक के हर स्टेशन और ट्रेनों में घूमते हैं। एसी कोच तक के यात्री भी इनसे परेशान हैं। कई शिकायतों के बाद भी प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है।

#बयाना #अवैधवेंडर #मारपीट #रेलवे #कोटा #राजस्थान #जीआरपी #आरपीएफ #यात्रीसुरक्षा

G News Portal G News Portal
218 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.