बयाना ( भरतपुर ), 10 जनवरी 2025: बयाना में शराब माफिया का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। शराब माफिया प्रशासन से बिल्कुल भी डरते नहीं हैं और खुलेआम अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। वे प्रशासन को धमकी तक देने से नहीं चूक रहे हैं। आबकारी विभाग इस पूरे मामले में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।
रात में शराब की खुलेआम बिक्री:
बयाना में रात 8:00 बजे के बाद दुकानों के शटर के नीचे से ओवर रेट पर शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। शराब माफिया बिना किसी डर के अपना कारोबार चला रहे हैं।
आबकारी विभाग की निष्क्रियता:
आबकारी विभाग के अधिकारियों की इस पूरे मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है। वे कुंभकरण की नींद सो रहे हैं। लोगों की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लोगों में रोष:
बयाना के लोगों में इस अवैध शराब कारोबार को लेकर काफी रोष है। लोग प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.