कोटा। बूंदी रेलखंड स्थित मांडलगढ़ स्टेशन पर अब एक नया विवाद सामने आया है। 'अमृत भारत' योजना के तहत स्टेशन परिसर में नवनिर्मित एक दीवार को तोड़ने का मामला सामने आया है, जबकि इस स्टेशन का लोकार्पण हुए अभी मात्र 17 दिन ही हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह दीवार किसी ठेकेदार द्वारा तोड़ी गई है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार को यहां कुछ निर्माण कार्य करना था, और सामग्री लाने के लिए उसने यह दीवार तोड़ दी। घटना का पता चलते ही रेलवे अधिकारी मामले की जानकारी ले रहे हैं।
पहले भी सामने आ चुकी हैं अनियमितताएं यह मांडलगढ़ स्टेशन पर सामने आई पहली गड़बड़ी नहीं है। इससे पहले भी, बारिश के दौरान स्टेशन के टीन शेड के टपकने, जगह-जगह पानी भरने और दिव्यांग शौचालय के दरवाजे उखड़ने जैसे मामले सामने आ चुके हैं। इन सब अनियमितताओं के बावजूद, अभी तक प्रशासन द्वारा किसी भी ठेकेदार या दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की कोई खबर सामने नहीं आई है, जिससे रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
#मांडलगढ़स्टेशन #अमृतभारतयोजना #दीवारतोड़ी #रेलवेअनियमितता #कोटा #बुंदीरेलखंड #ठेकेदार #लोकार्पणकेबाद #जांचजारी #रेलवेप्रशासन
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.