तालेड़ा में पुल की गार्डर बदलने का काम अटका, ढाई घंटे पिटा ब्लॉक, यात्री परेशान

तालेड़ा में पुल की गार्डर बदलने का काम अटका, ढाई घंटे पिटा ब्लॉक, यात्री परेशान

कोटा : बूंदी रेलखंड स्थित तालेड़ा स्टेशन के पास सोमवार को एक पुल की गार्डर बदलने का काम बाधित रहा, जिसके चलते निर्धारित 4 घंटे का ब्लॉक बढ़कर करीब 6.5 घंटे तक चला। इस देरी के कारण रतलाम-आगरा फोर्ट हल्दीघाटी पैसेंजर (ट्रेन नंबर 19817) और मंदसौर-कोटा ट्रेन (ट्रेन नंबर 19815) सहित कई ट्रेनें रास्ते में अटक गईं, जिससे तेज गर्मी में यात्री खासे परेशान हुए।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटे का ब्लॉक लिया गया था। लेकिन, काम पूरा न होने के कारण यह ब्लॉक शाम 4:30 बजे के बाद समाप्त हुआ, यानी लगभग ढाई घंटे अतिरिक्त समय लगा।

अधिकारी नाराज, काम आज फिर होगा: ढाई घंटे अतिरिक्त ब्लॉक पिटने के बाद भी गार्डर बदलने का काम पूरा नहीं हो सका, जिससे रेलवे अधिकारी भी नाराज नजर आए। कोटा मंडल में यह संभवतः पहला मौका है जब योजना में कमी के चलते लगातार इतनी देर तक कोई ब्लॉक पिटा हो। अब इस काम को बुधवार को दोबारा किए जाने की तैयारी की जा रही है।

ब्लॉक पिटने के ठोस कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, प्लानिंग की कमी, मशीन खराब होने और ठेका मजदूरों की कमी जैसी बातें सामने आ रही हैं।

मालगाड़ियां भी प्रभावित: यात्री ट्रेनों के अलावा, सोगरिया, गुडला, केशव राय पाटन आदि स्टेशनों पर भी करीब आधा दर्जन मालगाड़ियां घंटों तक खड़ी रहीं, जिससे रेलवे के संचालन पर भी असर पड़ा। इस घटना ने रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की कार्यप्रणाली और नियोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर गर्मी के मौसम में जब यात्रियों को लंबी देरी का सामना करना पड़ा।

#रेलवेब्लॉक #तालेड़ा #कोटा #बूंदीरेलखंड #ट्रेनलेट #यात्रीपरेशान #गार्डरबदलना #रेलवेइंजीनियरिंग #रेलवेन्यूज

G News Portal G News Portal
312 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.