Rail News । कोटा रेल मंडल में एक ही रात में दो ट्रेनों में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिसने रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, कोटा जीआरपी ने चोरी का लैपटॉप खरीदने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
हिसार-कोटा ट्रेन में यात्री का बैग गायब यात्री जानकी लाल ने जीआरपी को दी शिकायत में बताया कि वे रविवार को हिसार-कोटा ट्रेन (19808) में सफर कर रहे थे। नींद के दौरान स्लीपर कोच से उनका बैग चोरी हो गया। ट्रेन के कोटा पहुंचने पर उन्हें चोरी का पता चला। बैग में एक आईपैड, किताबें, कपड़े, पर्स और 500 रुपये नकद सहित अन्य सामान था। जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है।
कोयंबटूर-जयपुर ट्रेन के एसी कोच से हैंडबैग चोरी एक अन्य घटना में, यात्री कुशल ने रेलवे को शिकायत दी है कि वे कोयंबटूर-जयपुर ट्रेन (12969) के एसी कोच में यात्रा कर रहे थे। रास्ते में किसी ने उनका हैंडबैग चुरा लिया। हैंडबैग में दो हजार रुपये नकद, जरूरी कागजात और चश्मा आदि सामान था। कोटा स्टेशन निकलने के बाद उन्हें चोरी का पता चला। कुशाल ने यह शिकायत जयपुर जीआरपी में दर्ज करवाई है, जिसे अब जीरो नंबरी एफआईआर के रूप में कोटा जीआरपी को भेजा जा रहा है।
चोरी का लैपटॉप खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार दूसरी ओर, दिल्ली से कपासन जा रहे तेजवीर सिंह का एक बैग 9 जुलाई को कोटा स्टेशन पर चोरी हो गया था। इस बैग में एक लैपटॉप, मोबाइल और जरूरी सामान था। यात्री की शिकायत पर कोटा जीआरपी ने जांच शुरू की। जांच के दौरान, जीआरपी ने कोटा के कोटड़ी गुमानपुरा निवासी नफीस आलम (35) को चोरी का लैपटॉप खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने नफीस आलम के कब्जे से लैपटॉप बरामद कर लिया है, लेकिन मोबाइल का पता नहीं चल पाया है। झालावाड़ में बिजली विभाग में कार्यरत नफीस ने बताया कि उसने यह लैपटॉप एक व्यक्ति से 5 हजार रुपये में खरीदा था और वह उस व्यक्ति को नहीं जानता, लेकिन सामने आने पर पहचान सकता है। इसके बाद जीआरपी ने नफीस को साथ लेकर लैपटॉप बेचने वाले की कई जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
#ट्रेनचोरी #कोटारेलवे #जीआरपी #रेलवेसुरक्षा #कोटापुलिस #अपराधसमाचार #रेलयात्रीसुरक्षा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.