राजस्थान विधानसभा में इंदिरा गांधी पर टिप्पणी से मचा बवाल

जयपुर, : राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र 2025 के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के बयान को कांग्रेस ने आपत्तिजनक बताया और माफी की मांग को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया।

क्या कहा मंत्री अविनाश गहलोत ने?

मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सरकार की एक योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले बजट 2023-24 में ‘आपकी अपनी दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा गया। इस बयान के बाद कांग्रेस विधायकों ने तीखी आपत्ति जताई और इसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अपमान करार दिया। कांग्रेस ने मांग की कि इस टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए और मंत्री गहलोत माफी मांगें।

विधानसभा में जोरदार नारेबाजी, कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

बयान के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन के वेल में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "हमारी दादी हैं, इनके पेट में क्या दर्द है? जो देश के लिए शहीद हो गई उनके बारे में अनर्गल बातें की जा रही हैं। सत्ता पक्ष को इस पर माफी मांगनी चाहिए।" उन्होंने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वे भारी दबाव में काम कर रहे हैं और सत्ता पक्ष कांग्रेस की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है।

टीकाराम जूली ने जताई कड़ी आपत्ति

विधानसभा के बाहर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रेस से बातचीत में कहा कि मंत्री खुद सदन नहीं चलाना चाहते। उन्होंने कहा, "हम यहां गाली खाने नहीं आते हैं। मंत्री इंदिरा गांधी के बारे में गलत शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं और स्पीकर इसे कार्यवाही से नहीं हटा रहे।" उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष खुद सदन को बाधित करने का प्रयास कर रहा है।

लखपति दीदी योजना पर नहीं मिला जवाब

इस बीच, कांग्रेस विधायक रफीक खान ने लखपति दीदी योजना को लेकर सवाल उठाया, लेकिन मंत्री ओटाराम देवासी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन मंत्री उनके समर्थन में खड़े हो गए, फिर भी स्पष्ट जवाब नहीं मिला।

क्या कांग्रेस भी प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करेगी?

डोटासरा ने कहा कि यदि सत्ता पक्ष को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी करने का अधिकार है, तो कांग्रेस भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी कर सकती है। उन्होंने सवाल किया कि क्या सत्ता पक्ष इसे बर्दाश्त करेगा?

निष्कर्ष:

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र तीखी बहस और हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के विरोध ने सदन की कार्यवाही को प्रभावित किया। अब देखना होगा कि इस राजनीतिक घमासान का क्या निष्कर्ष निकलता है।

#RajasthanBudgetSession2025 #IndiraGandhi #Congress #BJP #PoliticalDebate

G News Portal G News Portal
278 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.