सवाई माधोपुर, राजस्थान: जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, IPS के निर्देशन में सवाई माधोपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना मानटाउन ने डेढ़ वर्ष पूर्व हुई लूट के मामले में तीसरे अभियुक्त बुद्धिप्रकाश को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बुद्धिप्रकाश पुत्र अमरलाल उर्फ अमर्या कुम्हार है, जो नीम चौकी, शहर सवाई माधोपुर का निवासी है।
पुलिस थाना मानटाउन ने इस मामले में लंबे समय से बुद्धिप्रकाश की तलाश कर रही थी। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशों के बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए बुद्धिप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी 28 फरवरी 2024 को हुई।
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने इस सफलता के लिए पुलिस थाना मानटाउन की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों पर लगातार नजर रख रही है और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
#सवाईमाधोपुरपुलिस #गिरफ्तारी #बुद्धिप्रकाश #लूटमामला #मानटाउनपुलिस #ममतागुप्ताIPS #राजस्थानपुलिस #अपराधनियंत्रण #सफलता #डेढ़सालपुरानामामला
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.