रणथंभौर में बाघिन ने किया कछुए का शिकार, पर्यटकों ने देखा रोमांचक नजारा

रणथंभौर में बाघिन ने किया कछुए का शिकार, पर्यटकों ने देखा रोमांचक नजारा

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में शनिवार शाम को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब बाघिन ने एक कछुए का शिकार किया। यह घटना जोन तीन में स्थित एक पानी के तालाब के पास हुई, जहां कछुआ धूप सेंक रहा था।

बाघिन एरोहैड की बेटी रिद्धी यानि टी-124 अचानक वहां आ गई और कछुए पर हमला कर दिया। बाघिन ने कछुए को अपना शिकार बना लिया। इस रोमांचक नजारे को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया।

यह पहली बार नहीं है जब रणथंभौर में बाघिन ने कछुए का शिकार किया है। इससे पहले भी बाघिन रिद्धी ने अप्रैल 2023 में पानी में उतरकर एक कछुए का शिकार किया था। रिद्धी अब रणथंभौर की पहली बाघिन बन गई है, जिसने दूसरी बार कछुए को अपना निवाला बनाया है।

यह घटना वन्यजीवों के जीवन की विविधता और अप्रत्याशितता को दर्शाती है। रणथंभौर में इस तरह के नजारे अक्सर देखने को मिलते हैं, जो पर्यटकों को रोमांचित करते हैं।

#रणथंभौर #बाघिन #कछुआ #शिकार #वन्यजीव #रोमांचक #नजारा #राजस्थान #पर्यटन

G News Portal G News Portal
178 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.