तम्बाकू बना असमय मौत का बड़ा कारण: कोटा में स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी

तम्बाकू बना असमय मौत का बड़ा कारण: कोटा में स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी

कोटा। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को रेलवे ट्रेनिंग स्कूल में एक स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टरों ने तम्बाकू के भयावह दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला, बताया कि तम्बाकू लोगों की असमय मृत्यु का एक बड़ा कारण है और हर साल लाखों लोग इसके सेवन से अपनी जान गँवाते हैं।

डॉक्टरों ने जोर देकर कहा कि तम्बाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। बीड़ी, सिगरेट और गुटखा जैसे उत्पादों का सेवन कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। धूम्रपान से धमनियां कमजोर होने लगती हैं, जिससे कोरोनरी हार्ट डिजीज और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।

इसके अतिरिक्त, तम्बाकू के उपयोग से विभिन्न प्रकार के कैंसर भी होते हैं, जिनमें फेफड़ों, लिवर, मुंह, कोलन और गर्भाशय का कैंसर प्रमुख हैं। चिकित्सकों ने चेतावनी दी कि तम्बाकू से हृदय रोग और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी गंभीर बीमारियां भी उत्पन्न हो सकती हैं।

इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 35 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई, ताकि उनमें तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।


#विश्वतम्बाकूनिषेधदिवस #तम्बाकूसेहत #धूम्रपानमुक्त #स्वास्थ्यजागरूकता #कोटा #स्वास्थ्यशिविर #तम्बाकूकेदुष्प्रभाव #कैंसर #हृदयरोग

G News Portal G News Portal
145 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.