टोडाभीम : टोडाभीम में ब्राह्मण समाज की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। तहसील अध्यक्ष सुदामा शर्मा व युवा अध्यक्ष गोपाल तिवारी ने संयुक्त रूप से यह घोषणा की, जिसमें समाज के विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
टोडाभीम तहसील अध्यक्ष पद पर सुदामा शर्मा पाडला को नियुक्त किया गया है। उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी खेमराज जोशी, मुरारीलाल खोहरा और महेश चंद्र त्रिशूल को सौंपी गई है। महामंत्री का पद विष्णु दत्त शर्मा शहराकर को दिया गया है, जबकि कोषाध्यक्ष राधेश्याम जोशी और द्वितीय कोषाध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा नाहरखोहेरा होंगे। महासचिव सुदामा मल्लू और प्रचार मंत्री मुकेश जोशी को बनाया गया है।
इस अवसर पर समाज के उत्थान और सेवा के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गईं। समाज द्वारा अगर लाइब्रेरी खोली जाती है, तो बबली हीरो ने बिना किराए के दो कमरे देने की घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन कमरों का किसी भी तरीके का किराया नहीं लिया जाएगा, सिर्फ नल और बिजली का खर्च समाज को उठाना होगा।
इसके अतिरिक्त, नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष सुदामा शर्मा पाडला ने विधवा महिलाओं के लिए सिलाई मशीनें बांटने की भी घोषणा की, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।
यह नई कार्यकारिणी ब्राह्मण समाज के सामाजिक कार्यों को गति देने और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेगी।
#टोडाभीम #ब्राह्मणसमाज #कार्यकारिणीघोषित #समाजसेवा #सुदामा_शर्मा #गोपाल_तिवारी #सामाजिककार्य
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.