टोंक: समरावता थप्पड़ कांड, आगजनी, हिंसा और उपद्रव से जुड़ा मामला

टोंक: समरावता थप्पड़ कांड, आगजनी, हिंसा और उपद्रव से जुड़ा मामला

नरेश मीणा सहित अन्य गिरफ्तार आरोपियों की रिहाई, सहित 3 मांगों को लेकर नगरफ़ोर्ट में आज महापंचायत, महापंचायत को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क, नगरफ़ोर्ट जाने वाले सड़क मार्गों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, कई स्थानों पर लगाए गए पुलिस नाके, SHO स्तर के अधिकारी संभाल रहे नाकों के जरिए सुरक्षा व्यवस्था, महापंचायत में जाने वाले सभी वाहनों की नाकों पर की जा रही चेकिंग, वाहनों की डबल लेयर जांच की जा रही, वहीं महापंचायत स्थल पर शुरू हुआ ग्रामीणों के पहुंचने का सिलसिला, कई स्थानों पर पुलिस द्वारा की जा रही ड्रोन कैमरा के जरिए मॉनिटरिंग, शांति, कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की अलग-अलग टुकड़ी कर रही पेट्रोलिंग, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर RAC की कंपनी भी की गई तैनात, टोंक SP विकास सांगवान खुद कर रहे इंतजामो की मॉनिटरिंग, समरावता संघर्ष समिति से जुड़े नेताओं में मुकेश मीणा और आरडी गुर्जर महापंचायत स्थल पर मौजूद

टोंक: समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड, आगजनी और हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए नरेश मीणा सहित अन्य आरोपियों की रिहाई सहित तीन प्रमुख मांगों को लेकर आज नगरफोर्ट में एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस महापंचायत को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

नगरफोर्ट जाने वाले सभी सड़क मार्गों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। कई स्थानों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं, जिनकी जिम्मेदारी SHO स्तर के अधिकारी संभाल रहे हैं। नाकों पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वाहनों की डबल लेयर जांच सुनिश्चित की जा रही है।

महापंचायत स्थल पर ग्रामीणों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियां पेट्रोलिंग कर रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर RAC की एक कंपनी भी तैनात की गई है। टोंक SP विकास सांगवान खुद इंतजामों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

समरावता संघर्ष समिति से जुड़े नेताओं में मुकेश मीणा और आरडी गुर्जर महापंचायत स्थल पर मौजूद हैं।

G News Portal G News Portal
344 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.