किसानों को नई तकनीक सिखाने के लिए निकला भ्रमण दल

किसानों को नई तकनीक सिखाने के लिए निकला भ्रमण दल

सवाई माधोपुर: जिले के किसानों को खेती और पशुपालन की नई तकनीकें सिखाने के लिए एक पांच दिवसीय अंतरराज्यीय कृषक भ्रमण दल को बुधवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भ्रमण आत्मा योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस दल में शामिल 50 किसान केंद्रीय भेड़ व ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर टोंक, अमरूद उत्कृष्टता केंद्र देवड़ाबास टोंक, केंद्रीय बीज मसाला अनुसंधान संस्थान तबीजी अजमेर, कृषि विज्ञान केंद्र अजमेर और राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान दुर्गापुरा जयपुर जैसे कृषि संस्थानों का दौरा करेंगे। इस भ्रमण का उद्देश्य किसानों को भेड़पालन, खेती और बागवानी की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना है।

उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) अमर सिंह ने बताया कि इस भ्रमण से किसानों को खेती और पशुपालन में नई तकनीकें सीखने का मौका मिलेगा। इससे किसान अपनी आय बढ़ा सकेंगे और खेती को अधिक लाभदायक बना सकेंगे।

इस भ्रमण के प्रभारी मधुसूदन चौधरी और सहप्रभारी वेदराही प्रसाद बैरवा होंगे। इस मौके पर संयुक्त निदेशक कृषि रामराज मीणा, उपनिदेशक उद्यान सीओई, लखपत लाल मीना, सहायक निदेशक कृषि खेमराज मीना, कृषि अधिकारी राजाराम शर्मा, किशनलाल गुर्जर, बृजेश कुमार मीना आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य बिंदु:

  • सवाई माधोपुर से निकला पांच दिवसीय कृषक भ्रमण दल
  • किसानों को खेती और पशुपालन की नई तकनीकें सिखाने का उद्देश्य
  • विभिन्न कृषि संस्थानों का दौरा करेंगे किसान
  • भ्रमण से किसानों की आय बढ़ेगी

G News Portal G News Portal
368 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.