Rail News: कोटा। बूंदी रेलखंड मांडलगढ़ पारसोली स्टेशन के पास शनिवार को औजार को लेकर ट्रैकमेंटेनर और ठेका कर्मचारियों के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। बाद में बीच बचाव के बाद मामला जैसे तैसे शांत हुआ।
कर्मचारियों ने बताया कि रेल पटरियों पर ठेकेदार की लेबर और ट्रैकमेंटेनर काम कर रहे थे। काम के दौरान ठेकेदार कर्मचारियों ने गिट्टी खींचने के काम आने वाले एक पंजे को अपना पता कर रख लिया। पता चलने पर ट्रैकमेंटेनरों ने ठेकेदार की लेबर से अपना पंजा मांगा। लेकिन लेबर ने इसे अपना बताते हुए ट्रैकमेंटेनरों को पंजा देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्ष में लड़ाई झगड़े की नौबत आ गई।
मामले की सूचना मिलने पर पारसोली स्टेशन से पहुंचे कर्मचारियों ने दोनों पक्षों का बीच बचाव किया। बाद में ठेका कर्मचारियों ने अपनी गलती मानते हुए ट्रैकमेंटेनरों को पंजा लौटा दिया। अगर दोनों पक्षों में बीच बचाव नहीं होता तो मामला बढ़ भी सकता था।
कई बार आती है यह नौबत
रेलवे में ठेकेदारी प्रथा बढ़ने पर कई जगह ऐसी घटनाएं सामने आती हैं।
#रेलवे #ट्रैकमैन #ठेका_कर्मचारी #लड़ाई_झगड़ा #बूंदी #कोटा #राजस्थान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.