हिंडौन में यातायात पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, अतिक्रमण पर कसी नकेल

हिंडौन में यातायात पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, अतिक्रमण पर कसी नकेल

हिंडौन: भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश के सख्त निर्देशों के बाद हिंडौन शहर में यातायात पुलिस ने अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने हिंडौन यातायात प्रभारी पुरुषोत्तम चौधरी से दिनभर की गई कार्यवाहियों का विस्तृत ब्यौरा मांगा है और सड़क पर अवैध रूप से वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ चालान काटने के सख्त आदेश दिए हैं।

एसपी ने स्पष्ट किया है कि कल से शहर में अवैध और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार दोपहर को यातायात पुलिस और नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान सड़क किनारे खड़े ठेला गाड़ियों को हटाया गया, जिससे यातायात सुचारु हो सका। इसके अतिरिक्त, डेम्प रोड पर दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे रखे गए सामान को भी जब्त कर अतिक्रमण हटाया गया।

यह कार्रवाई एक दिन पूर्व भरतपुर संभाग के आईजी राहुल प्रकाश द्वारा आयोजित सीएलजी (सामुदायिक संपर्क समूह) बैठक में शहर की सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या पर सदस्यों द्वारा ध्यान आकर्षित किए जाने के बाद की गई है। आईजी ने इस समस्या पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए थे।

इसी क्रम में शुक्रवार शाम को शहर के मनीराम पार्क से जिला अस्पताल रोड तक विशेष अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी पुरुषोत्तम चौधरी और नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने मिलकर सड़क के दोनों किनारों पर खड़े ठेला गाड़ियों को हटवाकर रास्ते को साफ करवाया। इस दौरान सड़क किनारे रखे दुकानदारों के सामान भी जब्त किए गए, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

यातायात प्रभारी पुरुषोत्तम चौधरी ने बताया कि आईजी के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।

#हिंडौन #यातायात_पुलिस #अतिक्रमण_हटाओ #अवैध_पार्किंग #कार्रवाई #भरतपुर_पुलिस

G News Portal G News Portal
263 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.