मुंबई से आने वाली ट्रेनें 6 घंटे तक देरी से कोटा पहुंचीं, यात्री हुए परेशान

मुंबई से आने वाली ट्रेनें 6 घंटे तक देरी से कोटा पहुंचीं, यात्री हुए परेशान

Rail News। मुंबई की ओर से आने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें शनिवार को 6 घंटे या उससे भी अधिक की देरी से कोटा पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह विलंब शुक्रवार को मुंबई के पालघर स्टेशन के पास बिजली के तार (ओएचई) टूटने के कारण हुआ।

मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल (12903) अपने निर्धारित समय से 5 घंटे 40 मिनट की देरी से दोपहर 12:40 बजे कोटा पहुंची। इसी तरह, मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट (12955) 6 घंटे 10 मिनट की देरी से दोपहर 1:55 बजे कोटा आई। इस अत्यधिक देरी के कारण, वापसी में जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट (12956) भी 6 घंटे 10 मिनट की देरी से रात 11:20 बजे कोटा पहुंची।

अन्य ट्रेनों की बात करें तो, बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस (19037) 6 घंटे 15 मिनट की देरी से शाम 6:45 बजे, और मुंबई-दिल्ली दूरंतो (22209) 6 घंटे 45 मिनट की देरी से शाम 4:45 बजे कोटा पहुंची। इन प्रमुख ट्रेनों के घंटों देरी से चलने के कारण, अन्य कई गाड़ियों का संचालन भी प्रभावित रहा और वे भी विलंब से कोटा पहुंचीं।

ट्रेनों के लेट होने से सफर कर रहे यात्रियों और प्लेटफॉर्म पर इंतज़ार कर रहे मुसाफिरों को भीषण गर्मी और अनिश्चितता के माहौल में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें घंटों तक स्टेशनों पर इंतज़ार करना पड़ा और यात्रा का उनका पूरा शेड्यूल बिगड़ गया।


#ट्रेनलेट #रेलयातयात #कोटा #मुंबई #पालघर #ओएचईफेलियर #यात्रीपरेशानी #स्वर्णमंदिरमेल #जयपुरसुपरफास्ट #अवधएक्सप्रेस #दुरंतो

G News Portal G News Portal
256 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.