विजिलेंस कार्रवाई के बाद टीटीई अमर छिल्लर का ट्रांसफर, कोटा मंडल में 13 टीटीई और 9 सीसीटीसी बदले

विजिलेंस कार्रवाई के बाद टीटीई अमर छिल्लर का ट्रांसफर, कोटा मंडल में 13 टीटीई और 9 सीसीटीसी बदले

कोटा: कोटा मंडल रेल प्रशासन ने मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 13 टीटीई (Travel Ticket Examiner) और 9 सीसीटीसी (Chief Commercial Cum Ticket Collector) के स्थानांतरण किए हैं। ट्रांसफर होने वाले कर्मचारियों में टीटीई अमर छिल्लर भी शामिल हैं, जिन्हें मोतीपुरा स्टेशन पर भेजा गया है।

विजिलेंस जांच के बाद हुआ ट्रांसफर

टीटीई अमर छिल्लर का ट्रांसफर एक पूर्व की घटना से जुड़ा माना जा रहा है।

  • उल्लेखनीय है कि 23 जून को दयोदय ट्रेन में ड्यूटी के दौरान जबलपुर स्टेशन पर विजिलेंस टीम ने अमर छिल्लर को पकड़ा था।

  • जांच के दौरान विजिलेंस को अमर के पास निर्धारित राशि से करीब ₹9,600 अधिक मिले थे।

  • इस घटना के बाद प्रशासन ने अमर छिल्लर को निलंबित कर दिया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद अधिकारियों ने उन्हें वापस स्लीपर कोच में ड्यूटी पर लगा दिया था।

सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस ने अधिकारियों के इस निर्णय पर आपत्ति जताई थी। माना जा रहा है कि विजिलेंस की आपत्ति के बाद ही प्रशासन हरकत में आया और अमर छिल्लर का स्थानांतरण ड्यूटी पोस्ट से हटाकर मोतीपुरा स्टेशन पर कर दिया गया।

#RailwayTransfer #TTETransfer #VigilanceAction #AmarChhillar #KotaRailMandal #CCTCTransfer

G News Portal G News Portal
92 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.