गंगापुर,करौली से जयपुर जाने वाली निजी बसों पर परिवहन विभाग के नियम फेल ! राहगीर की मौत, परिवहन विभाग पर सवाल

गंगापुर,करौली से जयपुर जाने वाली निजी बसों पर परिवहन विभाग के नियम फेल ! राहगीर की मौत, परिवहन विभाग पर सवाल

चाकसू (जयपुर), 22 अप्रैल: चाकसू क्षेत्र में गंगापुर और करौली से जयपुर जाने वाली निजी बसों की तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन बसों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ताजा घटना में, कल सड़क किनारे पैदल चल रहे एक राहगीर को एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चाकसू निवासी शिवराज सेन के रूप में हुई है।

टक्कर के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना ने एक बार फिर निजी बसों की तेज रफ्तार और परिवहन विभाग के नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन बसों के चालक अक्सर तेज गति से वाहन चलाते हैं और परिवहन विभाग इस पर लगाम लगाने में नाकाम रहा है।

परिवहन विभाग के उड़न दस्ते की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि विभाग नियमित रूप से जांच करता, तो शायद इस तरह के हादसों को टाला जा सकता था। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोग निजी बसों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

#चाकसू #जयपुर #राजस्थान #सड़कदुर्घटना #निजीबस #तेजरफ्तार #राहगीरकीमौत #परिवहनविभाग #उड़नदस्ता #लापरवाही #हादसा

G News Portal G News Portal
1003 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.