जंगली झाड़ियों से परेशानी, गार्ड ने मालगाड़ी जांचने से किया मना

जंगली झाड़ियों से परेशानी, गार्ड ने मालगाड़ी जांचने से किया मना

कोटा। थर्मल सकतपुरा रेलवे यार्ड में रेल पटरियों के किनारे बड़ी-बड़ी जंगली झाड़ियां उग आने से रेलवे कर्मचारियों और परिचालन में गंभीर मुश्किलें आ रही हैं। बारिश के मौसम में इन झाड़ियों में जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ जाता है, जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

इसी समस्या के चलते रविवार रात को एक गार्ड ने कोयला खाली कर निकली मालगाड़ी की जांच करने से मना कर दिया। गार्ड की सुरक्षा चिंताओं के कारण मालगाड़ी को मौके पर करीब 1 घंटे तक खड़ा रहना पड़ा। अंततः, बिना जांच के ही मालगाड़ी को तीरथ स्टेशन लाया गया, जहां पूरी जांच के बाद उसे आगे के लिए रवाना किया गया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लिया और सोमवार को सकतपुरा में रेल पटरियों के किनारे उगी झाड़ियों को साफ करवाया

मंडल में और भी कई जगहों पर ऐसी स्थिति रनिंग स्टाफ ने बताया कि सकतपुरा जैसी स्थिति मंडल में और भी कई जगहों पर मौजूद है। इन स्थानों पर गार्ड और ड्राइवर अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेनों की जांच करते हैं। कई जगह तो झाड़ियों के कारण रास्ता तक अवरुद्ध हो रहा है, जिससे रनिंग स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कर्मचारियों ने मांग की है कि ऐसे सभी स्थानों पर तुरंत सफाई अभियान चलाया जाए ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और परिचालन में बाधा न आए।

 

#रेलवेसुरक्षा #सकतपुरा #जंगलीझाड़ियां #रेलवेयार्ड #कोटारेलवे #रेलपरेशानी #स्वच्छताअभियान

G News Portal G News Portal
112 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.