बारां-बिजोरा रेलखंड पर रेलवे क्रॉसिंग गेट पर फंसा ट्रक, डेढ़ घंटे तक ठप रहा रेल यातायात; चालक फरार

बारां-बिजोरा रेलखंड पर रेलवे क्रॉसिंग गेट पर फंसा ट्रक, डेढ़ घंटे तक ठप रहा रेल यातायात; चालक फरार

कोटा : बारां-बिजोरा रेलखंड स्थित सुंदलक रेलवे स्टेशन के पास एक रेलवे क्रॉसिंग गेट पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रक अचानक खराब होकर पटरियों पर ही फंस गया। घबराया हुआ चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के कारण करीब डेढ़ घंटे तक रेल यातायात ठप रहा।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि ट्रक क्रॉसिंग गेट से गुजर रहा था, तभी अचानक वह बंद हो गया। चालक ने उसे दोबारा चालू करने के काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद चालक मौके से भाग निकला, जिससे ट्रक रेल पटरी पर ही फंसा रह गया।

ट्रक के पटरी पर फंसने से क्रॉसिंग गेट बंद नहीं हो सका, जिसके कारण ट्रेनों का संचालन भी रुक गया। लगभग डेढ़ घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। हालांकि, इस दौरान कोई सवारी गाड़ी नहीं फंसी, लेकिन एक मालगाड़ी जरूर मौके पर खड़ी हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की टीम मौके पर पहुंची। आरपीएफ ने जेसीबी मंगवाकर फंसे हुए ट्रक को क्रॉसिंग गेट से हटवाया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और बारां आरपीएफ फरार चालक की तलाश कर रही है। ट्रक हटने के बाद ही रेल संचालन सामान्य हो सका।

इस घटना ने रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा और चालकों की लापरवाही पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

#रेलवेक्रॉसिंग #बारां #बिजोरा #कोटा #ट्रकफंसा #रेलयातायातबाधित #आरपीएफ #चालकफरार #रेलसुरक्षा #सुंदलकरेलवेस्टेशन

G News Portal G News Portal
178 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.