कोटा: चलती ट्रेन से नाबालिग के गिरने के गंभीर मामले में कोटा मंडल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरपीएफ के दो कांस्टेबल गोखलेश शर्मा और कानाराम को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मामले की गंभीरता और मीडिया में इसके प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद की गई है।
इस बीच, ट्रेन से गिरा नाबालिग भी शनिवार रात को मिल गया। वह गंभीर घायल अवस्था में रवांजानाडूंगर स्टेशन के पास पाया गया। आरपीएफ ने तुरंत नाबालिग को सवाई माधोपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
गंभीर चोट: नाबालिग के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं।
रेफर: हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।
पहचान: बताया जा रहा है कि नाबालिग कोटा का रहने वाला है और बेगारी समुदाय से संबंध रखता है।
आरपीएफ अपराध शाखा के कांस्टेबल गोखलेश शर्मा और कानाराम शुक्रवार को गश्त के लिए कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन में सवार हुए थे।
संदिग्ध अवस्था: रास्ते में दोनों कांस्टेबलों ने ट्रेन के एसी कोच में नाबालिग और एक अन्य युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था।
ट्रेन से कूदा: इसी दौरान, नाबालिग बचने के लिए कांस्टेबल का हाथ छुड़ाकर चलती ट्रेन से कूद गया।
मामले की सूचना मिलते ही पूरे कोटा मंडल में हड़कंप मच गया था। इसके बाद कोटा, सवाई माधोपुर और लाखेरी आरपीएफ ने नाबालिग को खोजने के लिए जोर-शोर से तलाशी अभियान शुरू किया था।
यह मामला शनिवार को 'न्यूज़' में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ, जिसके बाद यह दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। मामले की गूंज जबलपुर मुख्यालय तक पहुंचने पर प्रशासन ने आनन-फानन में दोनों कांस्टेबल, गोखलेश और कानाराम, को निलंबित कर दिया और साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
#RPF #TrainAccident #KotaRailNews #KotaDivision #Suspension #MinorFall #RailwaySafety #Jabalpur
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.