बेकाबू कार चालक का उत्पात, कई गाड़ियों-लोगों को मारी टक्कर

बेकाबू कार चालक का उत्पात, कई गाड़ियों-लोगों को मारी टक्कर

भरतपुर। बुधवार रात भरतपुर शहर में शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने जमकर उत्पात मचाया। तेज रफ्तार कार से उसने कई लोगों और गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे कुछ लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार, आरोपी कार चालक रविंद्र खंडेलवाल ने रात करीब 9 बजे अपनी कार को बेकाबू होकर भगाना शुरू किया। उसने रास्ते में लोगों और वाहनों को टक्कर मारते हुए उत्पात मचाया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह रणजीत नगर रेलवे स्टेशन तक जा पहुंची। वहां भी उसने हंगामा किया और जब आगे रास्ता नहीं मिला तो अपनी कार वहीं खड़ी कर झाड़ियों में छिप गया।

पुलिस ने पीछा कर दबोचा, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त

 

लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस हरकत में आई और तुरंत कार चालक का पीछा किया। पुलिस ने झाड़ियों में छिपे आरोपी रविंद्र खंडेलवाल को ढूंढ निकाला और हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसकी क्षतिग्रस्त कार को भी जब्त कर लिया है। कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी रफ्तार कितनी तेज रही होगी और वह कितने वाहनों व लोगों से टकराई होगी। कार लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी चालक की पहचान डीग जिले के गांव पसोपा निवासी रविंद्र खंडेलवाल के रूप में हुई है, जो भरतपुर की एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

#Bharatpur #CarAccident #DrunkDriving #RoadRage #Accident #भरतपुर #कारदुर्घटना #शराबीड्राइवर #उत्पात #सड़कहादसा

G News Portal G News Portal
60 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.