कोटा। रेलवे विजिलेंस ने सोमवार को जबलपुर स्टेशन पर दयोदय ट्रेन (12181) में औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान सतर्कता निरीक्षक दीपक उपाध्याय ने कोटा के टीटीई (ट्रेन टिकट एग्जामिनर) अमर छिल्लर की जांच की, जिसमें उन्हें अमर के पास से 9 हजार 600 रुपये अतिरिक्त मिले। टीटीई अमर छिल्लर इन पैसों के बारे में दीपक को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद दीपक ने अमर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
इस सूचना पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने अमर छिल्लर को तत्काल ट्रेन ड्यूटी से हटाकर कोटा स्टेशन पर काम करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सौरभ जैन ने बताया कि अमर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में एक खास बात यह सामने आई है कि अमर छिल्लर जूनियर टीटीई होने के बावजूद उनकी ड्यूटी एसी कोचों में लगाई गई थी।
सूत्रों के अनुसार, कोटा मंडल में कई टीटीई ऐसे हैं जिनकी ड्यूटी लगातार चुनिंदा ट्रेनों में ही लगती है। जूनियर होने के बाद भी ये टीटीई केवल एसी कोचों में ही ड्यूटी करते हैं। इससे ड्यूटी रोस्टर की पूरी तरह अनदेखी हो रही है और टीटीई अपनी मनमर्जी से पसंदीदा ट्रेनों में ड्यूटी लगवा रहे हैं।
यह भी बताया गया है कि कोटा में टीटीई ड्यूटी रोस्टर की जांच विजिलेंस पहले भी कर चुकी है, लेकिन व्यवस्था में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है।
#RailwayVigilance #TTE #DayodayaExpress #Jabalpur #Kota #Corruption #IndianRailways #DutyRoster #Investigation
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.