बोली: जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता आईपीएस के निर्देशों के तहत, पुलिस थाना बोली ने एक मामले में पिछले 10 सालों से फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए वांछित आरोपी का नाम मुल्जिम सैयद मुश्ताक अली पुत्र सैयद मुस्तकिम अली है, जो खिरनी, पुलिस थाना बोली का निवासी है। पुलिस लंबे समय से इस आरोपी की तलाश कर रही थी और आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आरोपी किस विशिष्ट मामले में वांछित था।
#आरोपी_गिरफ्तार #वांछित_आरोपी #पुलिस_थाना_बोली #राजस्थान_पुलिस
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.