उदेई मोड़ से सालोदा रोड पर एक साल से पानी का बहाव, दुर्घटना का खतरा

उदेई मोड़ से सालोदा रोड पर एक साल से पानी का बहाव, दुर्घटना का खतरा

गंगापुर सिटी: गंगापुर सिटी में उदेई मोड़ से सालोदा रोड पर रिया हॉस्पिटल के पास स्थित राशि बिल्डिंग मेटेरियल दुकान के समीप पिछले एक साल से लीक होने की समस्या बनी हुई है। जब भी इस टंकी में पानी भरा जाता है, तो लगभग 150 फीट पानी मुख्य सड़क पर बहता है, जिससे सड़क पर गंदगी का ढेर लग जाता है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या के कारण क्षेत्र में बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। बच्चों को स्कूल जाते समय इस गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनकी सेहत पर खतरा मंडरा रहा है।

लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को सूचित किया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अधिकारी न तो फोन उठाते हैं और न ही इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई पहल करते हैं।

स्थानीय निवासियों की मांग

स्थानीय निवासी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि गंदे पानी के बहाव को रोका जाए और सड़क की सफाई की जाए।

#सवाईमाधोपुर #गंदगी #स्वास्थ्य #उदेईमोड़ #सालोदारोड

G News Portal G News Portal
326 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.