कोटा। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गुना और मोतीपुरा स्थित रेलवे रनिंग रूम में पानी भर गया है, जिससे वहां ठहरे रनिंग स्टाफ को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्टाफ को घुटनों तक भरे पानी में होकर ड्यूटी पर आना-जाना पड़ रहा है, जो उनकी सुरक्षा और कार्यक्षमता दोनों के लिए चुनौती बन गया है।
जलभराव के कारण रनिंग स्टाफ को सोने और खाने-पीने में भी काफी परेशानी हो रही है। गुना रनिंग रूम के निचले कमरों में कई-कई फीट पानी भर जाने के कारण स्टाफ को ऊपर की मंजिल पर शिफ्ट होना पड़ा है।
यह ध्यान देने योग्य है कि इन रनिंग रूम में कोटा मंडल का भी स्टाफ आकर ठहरता है। मोतीपुरा में करीब 50 गार्ड और ड्राइवर कार्यरत हैं, जबकि गुना रनिंग रूम में भी एक समय में कोटा के लगभग 50 ड्राइवर मौजूद रहते हैं। ऐसे में, इन रनिंग रूम में जलभराव का सीधा असर कोटा मंडल के स्टाफ पर भी पड़ रहा है।
रेलवे प्रशासन को इस स्थिति पर तुरंत ध्यान देना चाहिए ताकि रनिंग स्टाफ को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और उनकी ड्यूटी पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
#रेलवेरनिंगरूम #गुना #मोतीपुरा #जलभराव #रेलवेस्टाफसमस्या
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.