जयपुर: राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग ने नए अपडेट में बताया है कि राज्य में सोमवार से मौसम में बदलाव आएगा। घने कोहरे के साथ-साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है।
मौसम का पूर्वानुमान:
आज का मौसम (18 जनवरी):
मौसम विभाग ने आज 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है:
रविवार 19 जनवरी को भी राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा।
जयपुर में गलन भरी सर्दी:
शनिवार सुबह राजधानी जयपुर में ठंडी हवाओं के चलते गलन भरी सर्दी का एहसास हुआ। रातभर ओस गिरी और सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। ठंड के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हुई और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम रही। रात में गिरे तापमान के कारण गाड़ियों के शीशों पर ओस की परत जम गई थी।
शुक्रवार (17 जनवरी) को सबसे ठंडा दिन हनुमानगढ़ में रहा, जहाँ अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मुख्य बातें:
#राजस्थानमौसम #मौसम #सर्दी #कोहरा #बारिश #अलर्ट #जयपुर #भरतपुर #बीकानेर #जोधपुर #पश्चिमीविक्षोभ #ठंड #RajasthanWeather #Weather #Cold #Fog #Rain #Alert #Jaipur #Bharatpur #Bikaner #Jodhpur #WesternDisturbance
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.