कोटा, 6 अगस्त 2025 – पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) ने हाल ही में हुई क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोटा-चोमेला मेमू ट्रेन का विस्तार अब नागदा तक किया जाएगा, जबकि कोटा-नागदा मेमू ट्रेन का संचालन चोमेला तक ही होगा।
जीएम के अनुसार, पश्चिम-मध्य रेलवे ने कोटा-चोमेला मेमू को उज्जैन तक और कोटा-नागदा मेमू को शॉर्ट टर्मिनेट कर चोमेला तक चलाने का प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव को पश्चिम रेलवे, मुंबई द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह निर्णय यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव लाएगा।
गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले ' जी न्यूज़' ने इस आशय की खबर प्रकाशित की थी। उस समय इस समाचार के सामने आने पर लोगों ने कोटा रेल मंडल के इस निर्णय का कड़ा विरोध किया था। जनता के आक्रोश से बचने के लिए रेलवे ने उस खबर को 'अफवाह' बताया था। हालांकि, अब पश्चिम रेलवे के जीएम ने स्वयं इस खबर पर मुहर लगा दी है, जिसके बाद कोटा मंडल के किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है।
यह खबर यात्रियों के लिए राहत और असुविधा दोनों लेकर आ सकती है। जहां कोटा-चोमेला मेमू के नागदा तक विस्तार से कुछ यात्रियों को लाभ मिलेगा, वहीं कोटा-नागदा मेमू का चोमेला तक सीमित होना उन यात्रियों के लिए असुविधाजनक हो सकता है जो पहले नागदा तक यात्रा करते थे।
#पशचिमरेलवे #मेमूसेवा #कोटानागदा #कोटाचोमेला #ट्रेनोंकाविस्तार #रेलसमाचार #भारतीयरेलवे
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.