राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज एक प्रेस वार्ता में कई अहम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा।
डोटासरा ने कहा, "कुछ लोग काम करने से पहले ही थक जाते हैं। किसी को जूस चाहिए, किसी को ग्रीन टी और किसी को मसाज चाहिए। ऐसे लोगों का क्या काम, जो मेहनत करने से पहले ही थक जाते हैं?" यह बयान उन्होंने दिल्ली के डिप्टी सीएम के संदर्भ में दिया।
जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि "दिल्ली वाले डिप्टी सीएम कौन हैं?" तो डोटासरा ने चुटकी लेते हुए कहा, "आप जो समझ रहे हो, वही दिल्ली वाले डिप्टी सीएम।"
यह बयान तब आया जब राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। डोटासरा के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी यह टिप्पणी दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर इशारा कर सकती है, जिनके स्वास्थ्य को लेकर कई बार आलोचनाएं उठ चुकी हैं।
राजस्थान की राजनीति में इस तरह के बयान आमतौर पर विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का हिस्सा बन जाते हैं, और डोटासरा का यह बयान भी आगामी चुनावी रण में तूल पकड़ सकता है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.