करौली में भाजपा की 'संकल्प से सिद्धि तक' कार्यशाला आयोजित, मोदी सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने पर जोर

करौली में भाजपा की 'संकल्प से सिद्धि तक' कार्यशाला आयोजित, मोदी सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने पर जोर

करौली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करौली में भंवर विलास पैलेस में 'संकल्प से सिद्धि तक' कार्यक्रम की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना रहा।

कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन ने की। इस अवसर पर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा मुख्य अतिथि के रूप में और जिला प्रभारी प्रेम प्रकाश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें और उन्हें जनता के बीच ले जाएँ।

संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले 11 वर्षों के कार्यकाल की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सरकार द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं से इन उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का आग्रह किया, ताकि आमजन सरकार के प्रयासों से अवगत हो सकें।

कार्यशाला के दौरान पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर जिला संयोजक बृजलाल डिकोलिया, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रह्लाद सिंगल, लोकसभा प्रत्याशी इंदु देवी, जिला महामंत्री धीरेंद्र बैंसला सहित कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

#भाजपा #करौली #संकल्पसेसिद्धितक #नरेंद्रमोदी #केंद्रसरकार #उपलब्धियां #कार्यशाला #एकपेड़मांकेनाम #पौधारोपण #जनजागरूकता

G News Portal G News Portal
152 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.