कोटा: रेलवे मजदूर संघ वर्कशॉप शाखा की शनिवार को प्रशासन के साथ इस साल की पांचवी स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) बैठक हुई। बैठक में संघ की नाराजगी के बाद मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया ने सभी कर्मचारियों को इस साल के सेफ्टी शूज अगले हफ्ते तक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
प्रशासन ने बताया कि गुणवत्ता जांच प्रक्रिया के कारण सेफ्टी शूज मिलने में देरी हुई। मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया ने संघ को आश्वासन दिया कि यह समस्या जल्द दूर कर ली जाएगी।
बैठक में संघ की मांग पर सरवरिया ने मौके पर ही यार्ड शॉप कर्मचारियों को इंसेंटिव भत्ता भुगतान की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा, बैठक में रेलवे मजदूर संघ ने वर्कशॉप कर्मियों से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे भी उठाए:
कैंटीन भोजन की गुणवत्ता: कैंटीन में भोजन की खराब गुणवत्ता का मुद्दा उठाया गया।
पानी और सफाई: वर्कशॉप में पीने के पानी की कमी दूर करने और पर्याप्त संख्या में आरओ लगाने की मांग की गई। साथ ही, शौचालय की नियमित साफ-सफाई नहीं होने पर भी चिंता व्यक्त की गई।
सुरक्षा मानक: सुरक्षा की दृष्टि से स्प्रे पेंट जैसे विशेष कार्य अन्य कार्यों के साथ नहीं करने का मुद्दा उठाया गया।
पदोन्नति: दिसम्बर तक सभी पदोन्नति आदेश जारी करने की मांग की गई।
इन सभी मांगों पर सरवरिया ने संघ को जल्द हल का आश्वासन दिया है।
#RailwayMazdoorSangh #PNMMeeting #KotaWorkshop #SafetyShoes #IndianRailways #RailwayNews #WorkerSafety
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.