चोमेला: कोटा-नागदा रेलखंड पर थूरिया और चोमेला स्टेशनों के मध्य शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। बड़ौदा-कोटा पार्सल ट्रेन (19819) से यात्रा कर रहा एक युवक अचानक गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम करीब 4:50 बजे हुई। युवक के परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला, उन्होंने तुरंत चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक ट्रेन घटनास्थल से लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर आगे निकल चुकी थी। इसके बाद ट्रेन को वापस पीछे लाया गया।
गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने उठाकर वापस ट्रेन में बिठाया। इसके बाद ट्रेन को चोमेला स्टेशन पर रोका गया, जहां उसे सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन युवक को लेकर बेहतर इलाज के लिए कोटा रवाना हो गए।
घायल युवक की पहचान भीमा (40) पुत्र नाथू महाराज के रूप में हुई है, जो कोटा के घोड़े वाला बाबा चौराहे का निवासी है। बताया जा रहा है कि भीमा अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार की शादी में जावरा गया था और लौटते समय यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई। इस हादसे में भीमा को कमर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं। राहत की बात यह रही कि गिरते समय वह ट्रेन की चपेट में नहीं आया, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
इस अप्रिय घटना के कारण बड़ौदा-कोटा पार्सल ट्रेन लगभग आधा घंटा देरी से चली।
#ट्रेनहादसा #कोटा #चोमेला #घायल #पार्सल_ट्रेन
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.