प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत सड़कों का किया भूमि पूजन-राजसमन्द 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत सड़कों का किया भूमि पूजन-राजसमन्द 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत सड़कों का किया भूमि पूजन
राजसमन्द  सांसद राजसमंद और प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने प्रातः 11.30 बजे राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र की मेडता विधानसभा की पंचायत समिति रियांबड़ी के ग्राम जैजासनी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत सड़कों का भूमि पूजन और शिलान्यास किया।
इसके बाद सांसद दीयाकुमारी ने डेगाणा विधानसभा के निम्बड़ी कोठारिया पंचायत समिति भैरूंदा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत स्वीकृत सड़क टी-03 बेड़ास कला से जावला वाया मेवड़ा, खानपुरा, गोठड़ा, निंबड़ी कोठारिया, राजलौता सड़क एवं ग्राम पंचायत सांजू पंचायत समिति डेगाना में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत सड़कों का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इसके बाद डेगाणा के आकेली बी पंचायत समिति के सदस्य सम्मान समारोह में भाग लेकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जावली मेड़ता में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया। निर्माण के सभी कार्य सांसद दीयाकुमारी की अनुशंषा पर केंद्र की मोदी सरकार ने स्वीकृत किये थे।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चैधरी, मेड़ता विधायक इंद्रा बावरी, पूर्व विधायक अजय सिंह किलक, पूर्व विधायक सुखाराम, रियांबड़ी प्रधान उगमादेवी, उपप्रधान गोविंद करण, मेड़ता प्रधान संदीप खोजा, उपप्रधान राजवीर, पूर्व प्रधान रामप्रताप बग्गड़, भेरून्दा प्रधान जसवंतसिंह, जिला महामंत्री स्टेफी चैहान, मनीष व्यास, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
61 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.