कांग्रेस पर झूठे वादे करके वोट लेने की कोशिश का आरोप

कांग्रेस पर झूठे वादे करके वोट लेने की कोशिश का आरोप

कांग्रेस पर झूठे वादे करके वोट लेने की कोशिश का आरोप
राजसमन्द 18 फरवरी। कांग्रेस द्वारा राजसमन्द में किये गए वादों पर पलटवार करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा की उपचुनाव देखकर जनता को लालच देने वाली कांग्रेस पहले यह तो बताये की सत्ता में आने के लिए, दो साल पहले जो वादे किए थे उनका क्या हुआ। जो आज फिर से नए वादे करने की जरूरत आ गई। यह विकास संवाद कार्यक्रम नहीं, जनता को मूर्ख बनाओ कार्यक्रम था।
बुधवार को नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दीयाकुमारी ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जोशी उस समय कहाँ थे जब राजसमन्द के डीएमएफटी का पैसा राज्य सरकार जिले से बाहर ले जा रही थी ? सांसद दीयाकुमारी ने साफ शब्दों में कहा कि जनता को लालच देकर बहकाया नहीं जा सकता। मंत्री धारीवाल का यह कहना कि यह सब वादे तभी पूरे होंगे जब जनता का आशीर्वाद मिलेगा। इससे साफ जाहिर होता है कि उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने प्रलोभन की राजनीति को हवा दी है।
सांसद ने कहा कि राजसमन्द में गैस पाइप लाइन केंद्र की मोदी सरकार की योजना है जो जल्दी ही पूरी होगी। सेंवाली से द्वारकाधीश मंदिर तक एलिवेटेड रोड़ निर्माण व खारी फीडर के लिए हमने डीएमएफटी के माध्यम से पूरा करने की मांग रखी थी लेकिन डीएमएफटी का पैसा सरकार ने इधर उधर कर दिया। आरके चिकित्सालय में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए कई बार सरकार से मांग की थी नियुक्ति तो दूर की बात सरकार ने जो थे उनको भी आरके से हटा दिया।

G News Portal G News Portal
23 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.