दीया ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से की मुलाकात राजसमन्द

दीया ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से की मुलाकात राजसमन्द

दीया ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से की मुलाकात
राजसमन्द 23 मार्च। सांसद दीयाकुमारी ने दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा से मुलाकात करते हुए राजसमंद संसदीय क्षेत्र की रेलवे संबंधित मांगों पर चर्चा कर समाधान हेतु सुझाव दिये।
सांसद ने कहा कि रेलवे सम्बंधित लंबित मामलों को निश्चित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने चाहिए। जनता की उम्मीदें केंद्र सरकार से मिलने वाली राहत की तरफ है। आमजन की पीड़ा रखते हुए मावली से मारवाड़ जंक्शन तक चलने वाली मीटर गेज ट्रेन को पुनः प्रारंभ करने, मावली से ब्यावर वाया नाथद्वारा-कांकरोली-देवगढ़ होते हुए नई रेल लाइन का सर्वे करवाने, पुष्कर मेड़ता रेलवे लाइन के रुके हुए कार्य को दोबारा चालू करवाने, बर-बिलाड़ा रेलवे लाइन का सर्वे दोबारा करवाने, मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी चलने वाली डेमू ट्रेन रेल बस को पुनः संचालित करने और कोविड-19 के बाद पुनः प्रारम्भ हुई ट्रेनों का ठहराव मेड़ता, डेगाना, रेन, गोटन, सेंदड़ा आदि स्टेशनों पर करने की मांग की।
मुलाकात के दौरान कुछ नए सर्वे का सुझाव देते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि मावली से ब्यावर वाया नाथद्वारा- कांकरोली -देवगढ़ होते हुए नई रेल लाइन का सर्वे, रेलवे के लिए अति लाभदायक होगा। इस रूट पर जहां यात्रीभार अधिक मिलगा वहीं मार्बल और ग्रेनाइट के साथ अन्य खनिज पदार्थ की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता के कारण माल भाड़े से भी सरकार को अनपेक्षित रूप से अधिक राजस्व प्राप्त होगा। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि वार्तालाप के दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमेन ने वस्तु स्थिति से सरकार को अवगत कराने एवं नीतिगत निर्णय लेने की बात कही।

G News Portal G News Portal
13 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.