अन्न की वजह से कोई भूखा न सोये इस हेतु सतत प्रयास करेंगे – सांसद दीयाकुमारी

अन्न की वजह से कोई भूखा न सोये इस हेतु सतत प्रयास करेंगे – सांसद दीयाकुमारी

अन्न की वजह से कोई भूखा न सोये इस हेतु सतत प्रयास करेंगे – सांसद दीयाकुमारी
राजसमन्द    सांसद दीयाकुमारी ने कोरोन काल में आर्थिक गतिविधियों के ठप्प पड़ने से मुसीबत झेल रहे लोक कलाकारों की उदर पूर्ति के लिए खाद्य सामग्री के 200 किट वितरित किये।
इस अवसर पर सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि अन्न की वजह से कोई भूखा न सोये इसके लिए वे सतत प्रयास करती रहेगी। यही सबसे बड़ी मानव सेवा है। प्रिंसेस दियाकुमारी फाउंडेशन एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कालबेलिया नर्तक गुलाबो की पहल पर लोक कलाकारों की सहायता के लिए सिटी पैलेस जयपुर से खाद्यान्न सामग्री के 200 किट रवाना किये। इसके लिए नर्तक गुलाबो ने सांसद दियाकुमारी का सभी लोक कलाकारों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।
सेवा परमो धर्म का मानवीय उदाहरण पेश करते हुए प्रिंसेज दीया कुमारी फाउंडेशन ने राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अन्य सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर परमार्थ का कार्य कर रहें है, ताकि ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी हर कोई भरपेट भोजन कर सके। इस अभियान के माध्यम से लोक कलाकारों को कुल 1000 किट वितरित किये जाएंगे।

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.