गंगापुर उपखंड में 11 कोरोना की चपेट में,खतरनाक हो रहा कोरोना गंगापुर सिटी

गंगापुर उपखंड में 11 कोरोना की चपेट में,खतरनाक हो रहा कोरोना गंगापुर सिटी

गंगापुर उपखंड में 11 कोरोना की चपेट में,खतरनाक हो रहा कोरोना गंगापुर सिटी
गंगापुर उपखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है।अब रोजाना लोग पॉजिटिव आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में 11 पॉजिटिव आए है। जबकि तीन कोरोना पॉजिटिव रिपीट हुए है। जबकि अब तक एक दर्जन से अधिक की मौत हो गई है।पहले त्यौहारी खरीदारी की भी से कोरोना के मामलों में बढोत्तरी हुई। वही अब शादी समारोह में भीड़ भाड़ आमजन पर भारी पड़ने वाली है। मामले बढ़ने के बावजूद लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है।सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैक प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जारी सूची के अनुसार गंगापुर सिटी फव्वारा चौक निवासी 50 वर्षीय अधेड़, नसिँग कॉलोनी निवासी एक 54 वर्षीय अधेड़, गंगापुर सिटी निवासी एक 54 वर्षीय अधेंड़, गंगापुर सिटी निवासी एक 42 वर्षीय युवक, एक 50 वर्षीय अधेंड, गंगापुर निवासी एक 50 वर्षीय अधेंड कोरोना पॉजिटिव आए है।वही श्यारौली निवासी एक 85 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव आया है। इसी प्रकार वजीरपुर निवासी एक 38 वर्षीय महिला मीना कोलोता निवासी एक 30 वर्षीय महिला बाटोदा निवासी एक 26 वर्षीय महिला व अमरगढ़ चौकी निवासी एक 38 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। इनमें से तीन जनों की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।कोरोना संक्रमण बाद में सभी को होम आईसोसन कर दिया गया है।कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ.मोहम्मद अकरम खांन ने बताया कि अब तक गंगापुर में 599 केसे कोरोना पॉजिटिव आ चुके है। लेकिन सुखद बात यह है कि इनमें से 121 होम आईसो के तहत उपचार ले रहे है।जबकि गंगापुर सिटी में अब तक 12 जनों ने कोरोना से दम भी तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहना ही इस महामारी से बचने का एक मात्र उपचार है। इससे ही कोरोना को हराया जा सकता है।

G News Portal G News Portal
72 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.