स्वैछिक रक्तदान शिविर में 125 यूनिट एकत्रित-गंगापुर सिटी

स्वैछिक रक्तदान शिविर में 125 यूनिट एकत्रित-गंगापुर सिटी

स्वैछिक रक्तदान शिविर में 125 यूनिट एकत्रित-गंगापुर सिटी

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हायर सेकेंडरी के बी ब्लॉक में मंगलवार को रक्तदान महादान कल्याण समिति व विधायक रामकेश युवा टीम यूथ कांग्रेस गंगापुर सिटी तत्वाधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान शिविर में बढ़ चढ़ कर लोगों ने हिस्स लिया गया। इस दौरान 125 रक्त यूनिट एकत्रित किया गया।शिविर के संयुक्त संयोजक पवन मीणा एवं सतीश धमोनिया ने बताया कि शिविर में रिकॉर्ड 125 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
मुख्य अतिथि विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान से किसी भी मौत बचाई जाती है। इससे पहलेअध्यक्षता करते हुए एडीएम नवरत्न कोली ने कहा कि रक् तदान करने से शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। जबकि किसी की जान को बचाई जा सकती है।इससे पहले एसडीओ अनिल चौधरी, एसपी हिमांशु शर्मा,पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीणा, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, पार्षद कृष्ण कुमार गोयल, सभापति शिवरतन अग्रवाल, डॉ महेंद्र मीणा,विजेंद्र गुप्ता,दिनेश गुप्ता, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल वहाब,सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र विजयवर्गीयआदि मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में समिति द्वारा सभी अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया इसके शुरुआत अतिथि द्वारा संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर के चित्रपट पर एवं मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। इस दौरान शिविर में रक्त वीरों के लिए उपहार की व्यवस्था गहलोत ट्रैक्टर एजेंसी के व्यवस्थापक सीएल सैनी द्वारा की गई। इस दौरान शिविर में यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव पवन मीणा यूथ कांग्रेस नेता राकेश छान, यूथ नेता फारोग पठान, एल आर मीणा, समिति अध्यक्ष दिलखुश,अभिषेक,राजकुमार सोप, संजय बंजारी,राजकुमार लेदिया, नेतराम बैेरवा,धर्मवीर खटाना, विकास, अखिलेश सुनील, दिलकुश, सुनील प्रजापत, मुकेश चंद मीणा, खुशीराम बडोली, पिंटू बडोली,आदि मौजूद थे।

G News Portal G News Portal
11 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.