स्वस्थ राजस्थान हरित राजस्थान की थीम पर आधारित 72 वा वन महोत्सव शुरू – बौंली

स्वस्थ राजस्थान हरित राजस्थान की थीम पर आधारित 72 वा वन महोत्सव शुरू – बौंली

स्वस्थ राजस्थान हरित राजस्थान की थीम पर आधारित 72 वा वन महोत्सव शुरू
बौंली /प्रेमराज सैनी/मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के महत्वकांक्षी योजना घर-घर औषधि कार्यक्रम के तहत बौंली उपखंड मुख्यालय पर बोली बामनवास विधायक इंदिरा मीणा एसडीएम बद्रीनारायण मीणा सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पौधे लगाकर शुरुआत की।
राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बौंली में सामाजिक वानिकी विभाग बोली द्वारा आयोजित 72 वे ब्लॉक स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी योजना घर-घर औषधि कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि बौंली बामनवास विधायक इंदिरा मीणा, अध्यक्ष एसडीएम बद्री नारायण मीणा, विशिष्ट अतिथि ग्राम विकास अधिकारी महेश मीणा, ब्लाक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी दीनदयाल पारीक, के हाथों पौधरोपण कर शुरू किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सचिव भुवनेश बाबू शर्मा ने किया। घर-घर औषधि योजना की थीम है स्वस्थ राजस्थान हरित राजस्थान के तहत राजस्थान प्रदेश के समस्त परिवारों को 5 वर्ष में 8 औषधीय पौधों गिलोय तुलसी अश्वगंधा और कालमेघ का वितरण करना है।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक ने सभी लोगों को औषधीय पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए औषधि पौधों को लगाने, उनकी सुरक्षा करने और उनको उपयोग में लेने के बारे में लोगों को प्रेरित किया। वन महोत्सव में मुख्य अतिथियों ने पौधे लगाकर शुरुआत की। इस अवसर पर घर-घर औषधि वितरण योजना के लिए घर-घर औषधि वितरण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। घर-घर औषधि वितरण योजना कार्यक्रम के उद्घाटन में एसीबीईओ घनश्याम महावर रेंजर वन विभाग, बौंली वनपाल लक्ष्मीकांत जैमिनी, वनरक्षक भूपेंद्र सिंह जादौन, स्काउट सह सचिव गिर्राज प्रसाद मीणा, गाइडर आशा मंगल, चंद्रकला मीणा, स्काउट मोहम्मद वसीम अकरम ने भी सहभागिता निभाते हुए पौधरोपण में योगदान दिया व मौजूद रहे

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.