राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से निकलकर एक भालु तफरीह करने पहुच गया एक रिसोर्ट में। होटल में मौजूद कर्मचारियों में मच गया हडकंप। बीती रात करीब एक बजे रिसोर्ट में पहुचे भालु ने करीब 20 से 25 मिनट तक की चहलकदमी। बाद भालू ने वापस लौट गया जंगल में। रणथम्भौर के जंगलों से निकलकर लगातार शहर की कॉलोनियों और आबादी क्षेत्रों में आ रहे है हिंसक जानवर। शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड के समीप स्थित श्याम वाटिका आवासीय कॉलोनी में भालू ने दी थी दस्तक तो सामान्य चिकित्सालय के समीप स्थित चिकित्सा कर्मियों की आवासीय कॉलोनी में भी भालू आया था नजर।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.