भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में तलावड़ा क्षेत्र की खुशहाली,वैभव के लिए किया गया कार्यक्रम…

भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में तलावड़ा क्षेत्र की खुशहाली,वैभव के लिए किया गया कार्यक्रम…

भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में तलावड़ा क्षेत्र की खुशहाली,वैभव के लिए किया गया कार्यक्रम…

आज पवित्र श्रावण मास का द्वितीय सोमवार के दिन है भारतीय जनता पार्टी तलावड़ा मंडल के द्वारा प्रातः काल ढाय बूचोलाई के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ की साधना,आराधना के साथ विशेष रूप से जलाभिषेक,रुद्राभिषेक का आयोजन में पुर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने भाग लिया।
भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुनकटा ने बताया कि पं.आचार्य राम भरोशी शर्मा के सानिध्य में विशेष मंत्रोच्चारण के माध्यम से भक्तगणों,भाजपा पदाधिकारियों व समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में मंदिर प्रांगण में स्थित शिवपंचायत के समस्त देवी-देवताओं सहित महादेव(शिवजी)भगवान को विल्व पत्र,फल-फूल,गुलाल से श्रृंगार कर विशेष पूजा-अर्चना के माध्यम से तलावड़ा क्षेत्र के आमजन की खुशहाली व वैभव के लिए प्रार्थना की गयी।
मंदिर प्रांगण बम बम भोले, हर हर महादेव,जय जय शिव शंकर,हर-हर शम्भू के जयकारों से गूंज उठा।

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि मां गौरा एवं महादेव की कृपा सभी भक्तों पर सदैव बनी रहें तथा हमारा भारत धन-धान्य एवं कीर्ति से परिपूर्ण हो।सभी का जीवन सुख-समृद्ध बनें तथा देश में चहुंओर हरियाली व खुशहाली का उजियारा हो।
जनकल्याण एवं बगैर भेदभाव सभी की सेवा की सोच भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से ही विकसित हुई। जब तक जीवन है, इस परंपरा का निर्वहन करते रहेंगे।
भाजपा कार्यकर्ता कुनकटा ने बताया कि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,सरपंच लाला अमरगढ़,मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर,भाजपा युवा नेता नवल दनगस,योगेंद्र शर्मा पार्षद,रामबाबू शर्मा पार्षद,हरगोविंद पटेल,रामचरण,रामस्वरूप नेता, प्रहलाद डायरेक्टर, शेरसिंह मेंड़िया,रामनारायण नेता, गिर्राज मेडिया,भजन, कमल,श्रवण,रामलाल,राजू गुर्जर,घासीलाल बैसला,मनीष सिराधना आदि ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.