सवाई माधोपुर में खाकी पर दाग लगने का एक सनसनीखेज मामला आया है सामने। पता चला है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में कांस्टेबल और उसके 3 अन्य साथियों द्वारा धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति से लाखों रुपए हड़प लिए गए। पीड़ित की ओर से सवाई माधोपुर थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई है रिपोर्ट। पीड़ित ओमप्रकाश पुत्र सोनीराम बैरवा निवासी कुशलपुरा जाटान ने बताया कि अमरचंद वर्तमान में सवाई माधोपुर में ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत है। अमरचंद और उसके दोस्त नितेश गर्ग ने धोखाधड़ी कर पीड़ित से जमीन विवाद सुलझाने और रेप केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसको रेप का झूठा केस दर्ज कराने का डर दिखाया और 24.50 लाख रुपए के चेक ले लिए। रेप की धमकी देकर रुपए मांगने से परेशान होकर पीड़ित ने रिटायरमेंट ले लिया। पीड़ित को रिटायरमेंट से लाखों रुपए मिले थे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.