रूद्री पाठ के साथ भगवान शंकर का अभिषेक

रूद्री पाठ के साथ भगवान शंकर का अभिषेक

रूद्री पाठ के साथ भगवान शंकर का अभिषेक
सवाई माधोपुर 26 जुलाई। श्रीविजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट (शिव मंदिर) बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में 26 जुलाई सोमवार को अच्छी बरसात की कामना के लिए व कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए श्रावण महोत्सव की श्रंखला में श्रावण के प्रथम सोमवार को शंकर भगवान का विशेष श्रृंगार व झांकी सजाई गई।
ट्रस्ट अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि इस अवसर पर आचार्य पंडित जगदीश प्रसाद शास्त्री के सानिध्य में विद्वान पंडितों द्वारा रुद्री का पाठ किया गया एवं भगवान को पंचामृत, सुगंधित द्रव्य आदि से स्नान कराकर रुद्री पाठ के द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। इससे पहले सभी विराजित देवी देवताओं व आवाहित देवताओं की पूजा अर्चना की गई।
अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में उपाध्यक्ष भगवानदास चैधरी, महामंत्री वैद्य नाथू लाल शर्मा, सहमंत्री गिरधारी लाल शर्मा, ट्रस्टी तेज कुमार कुमावत, निरंजन लाल सिंघल, मुरारी लाल अग्रवाल, वैद्य श्रीबल्लभ गौतम, बनवारीलाल नामा, कल्याणमल कंवरिया, नरेश शर्मा आदि ने सभी कार्यक्रमों में भाग लिया व रुद्राभिषेक किया भगवान शंकर की विशेष आरती की गई।
अग्रवाल ने बताया कि इसी प्रकार श्रावण के प्रत्येक सोमवार को भगवान शंकर का रुद्राभिषेक होगा।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.