अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्यवाही करीब एक दर्जन वाहन जब्त

अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्यवाही करीब एक दर्जन वाहन जब्त

अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्यवाही
करीब एक दर्जन वाहन जब्त
सवाई माधोपुर 9 मार्च। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चैधरी द्वारा जिले में अवैध बजरी खनन, परिवहन व निर्गमन की रोकथाम, रैकी करने वालों तथा असामाजिक तत्वो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने के संबंध मे दिये गये निर्देशानुसार सुरेन्द्र कुमार दानोदिया आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक स0मा0 व राकेष राजौरा आरपीएस वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर के निकट सुपरविजन में राकेष कुमार उ0नि0 थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 10 ट्रैक्टर ट्रोली मय अवैध बनास बजरी से भरे हुए जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया।
सभी ट्रैक्टर ट्रोली चालकों/मालिकों के विरूद्व धारा 379 ता0हि0 व 4/21 एमएमडीआर एक्ट मंे प्रकरण दर्ज किया गया एवं रैकी करने वाले 6 व्यक्तियों को 151 जा0फौ0 मे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मिली एक बोलेरों व 2 मोटर साइकिल को कागजात के अभाव में 207 एमवी एक्ट मे जब्त किया गया।अवैध बजरी परिवहन के विरूद्व कार्यवाही करने वाली टीम में राकेष कुमार उ0नि0 थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर, अजीत सिंह एचसी, शीषराम कानि0, राजू यादव कानि0 थाना मलारना डूंगर शामिल थे।

G News Portal G News Portal
13 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.