कोविड-19 से जीतने के लिए जिले में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर
डोर टू डोर सर्वे एवं दवा किट वितरण का कार्य भी जारी
सवाई माधोपुर, 20 अक्टूबर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों द्वारा बताई जा रही कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से लडाई जीतने के लिए जिले में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद हैं। चिकित्सालयों में चिकित्सा सुविधा सहित अन्य संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण एवं लोगों की जागरूकता के चलते स्थिति बेहतर है, फिर भी यदि तीसरी लहर आती भी है तो चिकित्सा संसाधन, उपकरण, ऑक्सीजन सहित दवाईयों की पूरी उपलब्धता है।
उन्होंने बताया कि जिले में 575 कोविड हैल्थ असिस्टेंट तथा 141 कोविड हैल्थ आफिसर की भर्ती की जा चुकी है। इसी प्रकार प्रयोगशालाओं में जांच के लिए 83 नए लेब टेक्निशियन लगाए जा चुके है। जिले के अस्पतालों में 1114 बेड की उपलब्धता है। इसी प्रकार 12 नई बाईपेप मशीन भी लगवाई गई है। जिले के सरकारी चिकित्सालयों में 11 ऑक्सीजन प्लांट लग चुके है तथा इनसे लगभग 1000 सिलेंडर प्रतिदिन मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकता है। इसी प्रकार डी टाईप के 1174 एव ंबी टाइप के 616 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। दूसरी लहर के समय सिलेंडर एवं ऑक्सीजन के लिए काफी परेशानी हुई थी।
उन्होंने बताया कि जिले में पंचायत लेवल एवं सीएचसी/पीएचसी लेवल पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता हैै। जिले में 914 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है।
डोर टू डोर सर्वे एवं मेडिकल वितरण कार्य है जारीः जिले में कोविड-19 की सतत मॉनिटरिंग के लिए चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे के दौरान आईएलआई के रोगियों को मेडिकल किट भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी प्रकार मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार के लिए सलाह एवं दवा के साथ ही ब्लड जांच के लिए स्लाइड्स भी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। जिले में केवल 65 डेंगूं एवं 34 चिकनगुनियां के मरीज निकले है। उन्होंने यह भी बताया कि मच्छररोधी गतिविधियों के साथ अन्य सुरक्षात्मक उपाय भी किए गए है। कलेक्टर ने आमजन से आग्रह किया है कि गाइड लाइन एवं प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।
—000—
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.