विकेंड कर्फ्यू की पालना को लेकर प्रशासन मुस्तेद
सवाई माधोपुर 16 अप्रैल 2021
कोरोना संक्रमण के मध्यनजर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए विकेंड कर्फ्यू के आदेशों की पालना को लेकर सवाई माधोपुर में पुलिस एंव प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है । राज्य सरकार के आदेशानुसार आज शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा । विकेंड कर्फ्यू की पालना के लिए सवाई माधोपुर में पुलिस एंव प्रशासन के आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है । विकेंड कर्फ्यू की पालना के लिए एडीएम ,एसडीएम ,एडिशनल एसपी सहित पुलिस एंव प्रशासन के आला अधिकारियों ने जिला मुख्यालय के मुख्य बाजारों का जायजा लिया और व्यापारियों सहित आमजन से विकेंड कर्फ्यू की पालना में सहियोग करने को लेकर समझाइस करने से साथ ही अपील की । इस दौरान मुख्य बाजार में अधिकतर दुकानें स्वतः ही बंद हो गई । वहीं जिन लोगो द्वारा आदेशो का उलंघन किया गया उन लोगो के प्रशासन की टीम द्वारा चालान काटे गए । इस दौरान एडीएम डॉक्टर सूरज सिंह नेगी व एएसपी सुरेंद्र दानोदिया ने आमजन से पुलिस एंव प्रशासन का सहियोग करने की अपील की । विकेंड कर्फ्यू की पालना को लेकर आज शाम 5 बजे से पूर्व ही मुख्य बाजार में जगह जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया । वही पुलिस एंव प्रशासन के आला अधिकारी भी शहर का भ्रमण कर विकेंद्र कर्फ्यू की पालना का जायजा ले रहे है
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.