प्रशासन ने दिखाई सख्ती, गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 11 दुकाने सीज

प्रशासन ने दिखाई सख्ती, गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 11 दुकाने सीज

प्रशासन ने दिखाई सख्ती, गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 11 दुकाने सीज
सवाई माधोपुर 21 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जन अनुषासन पखवाडे (कफ्र्यू) में गाइड लाइन की पालना को लेकर प्रषासन द्वारा सख्ती दिखाई जा रही है। लोगों को गाइडलाइन की पालना करने, इमरजेंसी की स्थिति के अलावा अनावष्यक घरों से बाहर नहीं निकलने तथा अनुमत गतिविधियों के अलावा बाजार एवं दुकानें बंद रखने के लिए पाबंद किया जा रहा है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चैधरी द्वारा जिले में लगातार माॅनिटरिंग कर जन अनुषासन पखवाडे के तहत नियमों की पालना सख्ती से करवाई जा रही है। नो मास्क-नो मूवमेंट के आदेष की पालना करवाने के साथ ही गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर चालान काटकर जुर्माना वसूलने एवं गैर अनुमत प्रतिष्ठानों को सीज करने की कार्यवाही भी की जा रही है।
बुधवार को जिला मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया, मानटाउन थानाधिकारी कुसुमलता मीणाा, भू अभिलेख निरीक्षक मुकेष मीना, पटवारी सुरेष वर्मा, मौजीराम मीना, पुलिस विभाग के प्रवर्तन दल ने कार्यवाही करते हुए 11 दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज किया। इसी प्रकार 6 लोगों के चालान काटकर 26 सौ रूपए का जुर्माना वसूला। एसडीएम ने बताया कि प्रेममंदिर के पास रवि पेंट्स, खेरदा में जगदंबा होंडा केयर, चैधरी कटला में अग्रवाल कंप्यूटर्स, प्रेम आॅटो पाट्र्स, षिवम एंटरप्राइजेज, रिद्धि सिद्धी प्लाजा, एक पान की दुकान, फर्नीचर की दुकान, विनोद एंड कंपनी तथा एक कपडे की दुकान के सीजर की कार्यवाही की गई। साथ ही गैर अनुमत गतिविधियों को नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। इसी प्रकार तहसीलदार प्रीति मीणा की टीम ने भी बजरिया एवं शहर क्षेत्र में 20 लोगों के चालान काटकर 36 सौ रूपए का जुर्माना वसूला। पुलिस की टीम द्वारा सोषल डिस्टेसिंग की अवहेलना करने तथा गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर चालान काटने की कार्यवाही की गई।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.