एक सप्ताह से तेंदुए के आतंक के बाद लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की

एक सप्ताह से तेंदुए के आतंक के बाद लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की

सवाई माधोपुर जिले के बौंली उपखंड क्षेत्र के रवासा गांव एवं उसके आसपास के क्षेत्र में करीब एक सप्ताह से तेंदुए के आतंक के बाद लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से वन क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं करने व मवेशियों को सुरक्षित बांधने की अपील की है। पता चला है कि तेंदुए ने बीती रात एक बार फिर रवासा गांव में एक बाड़े में बंधी भेड़ों पर हमला कर चार भेड़ों को मार दिया। जानकारी के मुताबिक मीठालाल गुर्जर अपने खेत पर बने कुएं के पास रहता है। पास ही एक बाड़े में किसी रिश्तेदार की भेड़ें बंधी थीं। रात में अचानक तेंदुए ने हमला कर 4 भेड़ों का शिकार कर लिया। पैंथर की आवाज सुनकर मीठालाल गुर्जर व उसके परिजन जाग गए। जिसके बाद सभी लोगों के आवाज करने की वजह से तेंदुआ वहां से भाग गया। इलाके में लगातार पैंथर के हमलों से लोगों ने दहशत का माहौल बना हुआ। गौरतलब है कि पहले भी क्षेत्र में तेंदुए के हमलों के मामले सामने आए हैं। गत 19 जून को बनास नदी क्षेत्र में बकरियां चराने गई 2 महिलाओं पर 3 तेंदुओं ने हमला कर दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद तेंदुओं ने घटनास्थल से थोड़ी दूर जंगल में 2 बकरों और 1 बकरी का शिकार भी किया था। इसके अलावा भी कई बार तेदुओं के हमले में मवेशियों की मौत हो चुकी है। कुछ महीने पहले रवासा गांव में भी पिंजरा लगाकर तेंदुए का रेस्क्यू किया था।

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.